मुंबई

Published: Dec 17, 2021 08:41 PM IST

Regular Trainsकई स्पेशल ट्रेनें हुईं नियमित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मध्य रेलवे (Central Railway) ने कई त्यौहार स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) को बहाल नंबरों के साथ नियमित (Regular) करने का निर्णय लिया है। 01033 पुणे-दरभंगा (बुधवार) 30 मार्च तक ट्रेन 11033 के रूप में चलेगी।  01034 दरभंगा-पुणे (शुक्रवार) 1 अप्रैल तक 11034 के रूप में चलेगी। 01407 पुणे-लखनऊ (मंगलवार) 29 मार्च तक ट्रेन संख्या 11407 के रूप में चलेगी। 01408 लखनऊ-पुणे (गुरुवार) अब 31 मार्च तक ट्रेन संख्या 11408 के रूप में चलेगी। 02107 एलटीटी-लखनऊ (सोमवार, बुधवार, शनिवार)  ट्रेन संख्या 12107 के रूप में चलेगी। 02108 लखनऊ-एलटीटी (मंगलवार, गुरुवार, रविवार) 12108 के रूप में चलेगी। 02165 एलटीटी-गोरखपुर (सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार) 12165 के रूप में चलेगी।

02166 गोरखपुर-एलटीटी(मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार) 12166 के रूप में चलेगी। 01079 एलटीटी-गोरखपुर (गुरुवार) अब 11079 के रूप में चलेगी। 01080 गोरखपुर-एलटीटी (शनिवार) 11080 के रूप में चलेगी। 02101 एलटीटी-शालीमार(सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार) 12101 के रूप में चलेगी।02102 शालीमार-एलटीटी (सोमवार, बुधवार, गुरुवार, रविवार)  12102 के रूप में चलेगी।

21 दिसंबर से शुरु होगी बुकिंग

01115 पुणे-गोरखपुर (प्रत्येक गुरुवार) 11037 के रूप में चलेगी। 01116 गोरखपुर-पुणे प्रत्येक शनिवार अधिसूचित ट्रेन संख्या 11038  के रूप में चलेगी। 02135 पुणे-बनारस (सोमवार) 22131 के रूप में चलेगी। 02136 बनारस-पुणे (बुधवार) 22132 के रूप में चलेगी। 02099 पुणे-लखनऊ (मंगलवार) 12103 के रूप में चलेगी। 02100 लखनऊ-पुणे (बुधवार) 12104 के रूप में चलेगी। एलटीटी और पुणे से सामान्य किराए पर चलने वाली पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों की विस्तारित सेवाओं के लिए  बुकिंग 21 दिसंबर से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।