मुंबई

Published: Oct 08, 2020 10:20 PM IST

निर्णय महाराष्ट्र में मास्क की कीमत तय, 3 से 4 रुपए में मिल सकेगा मास्क

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मास्क की मांग को देखते हुए इसकी मनमानी कीमत वसूल की जा रही है. जिसको लेकर सरकार ने मास्क की अधिकतम कीमत तय की है. इस तरह मास्क की कीमत तय करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बन गया है. उच्च न्यायालय के निर्देश पर मास्क की अधिकतम कीमत तय करने के लिए  समिति बनाई गई थी. जिसकी सिफारिश के आधार पर कीमत तय करने का निर्णय लिया गया है.

राज्य सरकार ने मास्क और सैनेटाइजर्स की कीमतों को कम करने के बारे में सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया था. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक समिति ने अपनी सिफारिशें सौंप दी. टोपे के मुताबिक अब एन -95 मास्क 19 से 50 रुपये तक उपलब्ध होगा. जबकि डबल और ट्रिपल लेयर मास्क सिर्फ 3 से 4 रुपए में मिल सकेंगे.