मुंबई

Published: Jul 04, 2020 05:43 PM IST

मेगा ब्लॉकमध्य रेल पर मेगा ब्लॉक कल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. मध्य रेल मुंबई मंडल पर रविवार को विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्य के लिए उपनगरीय खंडों पर मेगा ब्लॉक होगा .मेन लाइन पर विद्याविहार-ठाणे अप और डाउन फास्ट लाइन, सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक.सीएसएमटी से सुबह 9.45 बजे से 2.30 बजे तक छूटने वाली डाउन फास्ट सेवाएं माटुंगा और दिवा के बीच डाउन धीमी लाइन पर डायवर्ट की जाएंगी. दिवा से पुनः डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट की जाएंगी.दिवा से सुबह 9.58 बजे से 3.18 बजे तक  छूटने वाली अप फास्ट लाइन की सेवाएं दिवा और माटुंगा के बीच अप धीमी  लाइन पर डायवर्ट  की जाएंगी और निर्धारित हाल्ट के अनुसार रूकेंगी.माटुंगा से अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा.

पनवेल सेक्शन पर विशेष लोकल ट्रेनें चलेंगी

हार्बर लाइन पर सीएसएमटी – चुनाभट्टी  डाउन हार्बर लाइन सुबह 11.25 बजे से शाम 4.25 बजे तक,चुनाभट्टी-सीएसएमटी अप हार्बर लाइन सुबह 10.40 बजे से दोपहर 3.40 बजे तक,सीएसएमटी से पनवेल के लिए सुबह 11.15 बजे से शाम 4 बजे तक छूटने वाली डाउन हार्बर विशेष सेवाएं निलंबित रहेंगी.पनवेल से सुबह 9.45 बजे से अपराह्न 2.41 बजे तक सीएसएमटी के लिए छूटने वाली अप हार्बर लाइन सेवाएं निलंबित रहेंगी.ब्लॉक अवधि के दौरान पनवेल-कुर्ला (प्लेटफार्म नं.8) – पनवेल सेक्शन पर विशेष लोकल ट्रेनें चलेंगी.ब्लॉक अवधि के दौरान हार्बर लाइन के यात्रियों को  मेन लाइन होकर यात्रा करने की अनुमति दी गई है.