मुंबई

Published: Sep 26, 2020 11:28 PM IST

ठेकाएमएमआरडीए ने जे कुमार कंपनी को दिया 91 करोड़ का ठेका

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने मेट्रो-7 और मेट्रो-2ए के 2 कार्य के लिए जे कुमार कंपनी को 91 करोड़ रुपये का ठेका दिया है. यह ठेका इन दो मेट्रो मार्ग स्टेशनों का बाहरी कार्य करने के लिए दिया गया है.

 मेट्रो-7 मार्ग के आरे, दिंडोशी, कुरार और पोईसर स्टेशन के बाहर काम करने के लिए 49.83 करोड़ मंजूर किया गया है. मेट्रो-7 और मेट्रो-2ए को मई 2021 में शुरु किया जाना है. दिसंबर में ही इन मार्गों पर ट्रायल रन शुरु हो जाएगा. निर्धारित समय में काम पूरा करने की जिम्मेदारी कंपनी की होगी.  

इसी तरह  मेट्रो 2 ए दहिसर से डी.एन नगर  मार्ग के गोरेगांव, आदर्श नगर, शास्त्री नगर और डी एन नगर स्टेशन के बाहरी कार्य के लिए 41.17 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है. कोरोना संकट के कारण मजदूरों की कमी के बाद एमएमआरडीए की कोशिश है कि समय से कार्यों को पूरा किया जा सके.