मुंबई

Published: Nov 30, 2020 06:58 PM IST

एयरपोर्टदुनिया के शीर्ष एयरपोर्टों में मुंबई एयरपोर्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) को विश्व के शीर्ष एयरपोर्ट में स्थान दिया गया है. यह स्थान उसे महामारी के मद्देनजर एयरपोर्ट पर अपनाई गई स्वास्थ्य और सुरक्षा के उपायों के लिए मिला है.

विश्व के 400 हवाई अड्डों में से मुंबई एयरपोर्ट ने 4.3 का सुरक्षित यात्रा स्कोर प्राप्त किया. इस मामले में 4.4 स्कोर उच्चतम हैं. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कोविड-19 परीक्षण सुविधा, थर्मल स्क्रीनिंग उपायों के लिए रेटिंग दी गई है. रिमोट चेक-इन सुविधा, काउंटरों पर प्लेक्सीग्लास की स्थापना, हवाई अड्डे पर शोसल डिस्टेंसिंग के उपायों और अपने नियमित सेनिटाइजेशन के लिए उच्च कोटि की व्यवस्था है.

दूसरे स्थान पर

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों के बीच एक उच्च रेटिंग प्राप्त करने के अलावा मुंबई एयरपोर्ट को एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सभी हवाई अड्डों में सबसे सुरक्षित होने के लिए भी मान्यता प्राप्त है. सिंगापुर के बाद मुंबई एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर हैं.