मुंबई

Published: Aug 13, 2023 08:35 PM IST

Mumbai Newsमुंबई पुलिस को '100 किलो' का बम होने का फर्जी फोन कॉल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. मुंबई पुलिस को फोन कॉल कर शहर में कथित रूप से ‘100 किलोग्राम’ का बम होने का फर्जी दावा करने के आरोप में 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी रूखसार अहमद ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसने पिछले पांच महीने में विभिन्न शिकायतों एवं मुद्दों को लेकर मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष में 79 फोन कॉल किये हैं। उन्होंने बताया कि दर्जी का काम करने वाला रूखसार मानसिक रूप से अस्थिर लगता है।

अपराध शाखा के अधिकारी के मुताबिक मालवणी निवासी रूखसार ने शनिवार देर रात पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कॉल कर कहा कि मुंबई में कहीं 100 किलोग्राम बम रखा है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने फोन कॉल के आधार पर आरोपी के मालवणी में होने की जानकारी प्राप्त की और उसे गिरफ्तार कर लिया। उनके अनुसार इस प्रकरण में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। (एजेंसी)