मुंबई

Published: Oct 28, 2020 10:59 PM IST

कार्रवाईNCB ने पकड़ा 580 ग्राम गांजा, कर्नाटक से मुंबई भेजा गया था कुरियर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

मुम्बई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. बुधवार को एनसीबी ने कर्नाटक से कुरियर से भेजा गया ड्रग्स का एक पार्सल पकड़ा. पार्सल में 580 ग्राम गांजा था. 

यह पार्सल कर्नाटक से मुंबई भेजा गया था और यहां से कतर भेजा जाना था. एनसीबी इस बात की छानबीन कर रही है कि ड्रग्स पार्सल कुरियर किसने भेजा और किसके जरिए कतर भेजा जाने वाला था.

मिली थी गुप्त सूचना

एनसीबी को कर्नाटक से डीएचएल एक्सप्रेस कुरियर कंपनी से ड्रग्स का पार्सल भेजे जाने की गुप्त सूचना मिली. एनसीबी की टीम ने कुरियर कंपनी के दफ्तर में छापेमारी कर कर्नाटक से आए बोरिंग पंप के कुरियर को अपने अधिकार में ले लिया और उसकी जांच की, तो पता चला कि उसमें 580 ग्राम गांजा छुपाकर रखा गया था. गांजा कतर भेजा जाने वाला था.