मुंबई

Published: Sep 27, 2020 11:42 PM IST

तंजजांच एजेंसी की खबरों की हो नीलामी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई समेत अन्य जांच एजेंसियों की खबरों के लीक होने पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एक्टर की मौत की जांच से जुड़ी खबरें प्रसार माध्यमों में पहले से लीक हो रही है. इससे जांच एजेंसियों के काम-काज पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

सावंत ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि यदि सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय(ईडी ), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी ) की खबरें पहले से मीडिया में लीक करनी है तो बेहतर होगा कि केंद्र सरकार इन एजेंसियों की खबरों का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)  की तरह नीलामी की राईट बेच दें. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संकट में अवसर तलाश करने की बात कहती है. ऐसे में कोरोना महामारी से आर्थिक संकट का सामना कर रही केंद्र सरकार जांच एजेंसियों की खबरों की नीलामी कर अपनी आय बढ़ा सकती है.