मुंबई

Published: Sep 14, 2022 09:40 PM IST

Kashimira Policeपुलिस हवलदार ही निकला लुटेरों का सरदार, काशीमीरा पुलिस ने किया तीन को गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतिकात्मक तस्वीर

भायंदर: सुनियोजित ढंग से लूटी गई एक करोड़ से अधिक की नगदी की गुत्थी 24 घंटा के अंदर सुलझाते हुए काशीमीरा पुलिस (Kashimira Police) ने एक पुलिस हवलदार (Police Constable), उसके खबरी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrested ) किया गया है। आरोपियों के पास से लूटी गई एक लाख की नकदी, कार और चलन से बाहर हो चुकी एक करोड़ रुपए की 500-1000 की पुरानी नोट जब्त कर ली गई है।

आरोपियों में विकास विक्रांत लोहार (44) पुलिस हवलदार है। वह ठाणे शहर क्राइम शाखा यूनिट-1 में तैनात है।उसके अलावा उसका खबरी राकेश उपाध्याय उर्फ पंड्या तथा स्वप्निल रसाले भी ठाणे के निवासी हैं। मामले में मालाड निवासी दीपक की पुलिस तलाश कर रही है।चारों ने मिलकर लूट की योजना बनाई थी। 

500 और 1000 रुपए के पुरानी नोट जप्त

कुर्ला (मुंबई) निवासी मनीष पांड्या और उनके रिश्तेदार के पास नवंबर 2016 में हुई नोटबन्दी के बाद चलन से बाहर हो चुकी 500 और 1000 की पुरानी नोट ( एक करोड़ रुपए) था। उसे बदल कर नई नोट देने का झांसा आरोपियों ने दिया। पुरानी नोट दीपक बदलने वाला था।

नए- पुराने नोट लेकर सभी आरोपी हुए फरार 

पैसा लेकर उन्हें काशीमीरा थाना क्षेत्र के वरसावे नाके पर सोमवार की रात बुलाया गया। उनके वहां पहुंचते ही आरोपी पुलिस हवलदार वहां आ धमका। खबरी ने उन्हें (फिरयादी) पुलिस का छापा पड़ने की बात बताकर डराया। इस बीच आरोपी हवलदार ने मनीष पाथाडे को कार से उतार दिया और कार और उसमें रखे नए- पुराने नोट लेकर सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस जब लुटेरों को पकड़ी तो खुद भौचक्की रह गई क्योंकि लूट का मास्टरमाइंड खुद असली पुलिसवाला था। पीआई संजय हजारे ने कहा कि आरोपियों ने इससे पहले इस तरह की कोई वारदात की थी क्या? इसका भी हम पता लगा रहे हैं।