मुंबई

Published: Oct 15, 2022 10:53 PM IST

Dadar Marketदिवाली की तैयारी हुई शुरू, बाज़ारों में उमड़ने लगी भीड़

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
ANI Photo

मुंबई. कोरोना महामारी के बाद इस बार मन रही दिवाली की चहल-पहल बाजारों में शुरू हो गई हैं। इस त्यौहार की ख़रीदारी के लिए मुंबई के दादर में ग्राहकों की भीड़ दिखने लगी हैं। भीड़ को देखकर दादर और आसपास के व्यापारी भी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इन्हें उम्मीद है कि कोरोना के बाद उनके व्यवसाय को कुछ गति मिल सकेगी। मुंबई सहित एमएमआर रिजन में त्यौहारों की खरीदारी शुरू हो गई है।

दिवाली के आसपास अन्य मनाए जाने वाले त्योहार में धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और तुलसी विवाह मनाया जाएगा। इन पर्वों को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाने के लिए बाज़ारों में विशेष रूप से खिलौने, ड्राई फ़्रूट, गिफ़्ट आर्टिकल्स, रेडीमेड गारमेंट्स, कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, होम फ़र्निशिंग, बर्तन, किचन उपकरण और किचन का सामान, बिजली का सामान, दुकान, होम फर्निशिंग, टैपस्ट्री, बर्तन, क्रॉकरी आदि की दुकानें सज गई हैं।

वहीं, धनतेरस के मौक़े पर सोना-चांदी, बर्तन और रसोई के सामान के व्यापारी बड़े कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार कुछ व्यापार हो सकता है।