मुंबई

Published: Oct 12, 2020 06:35 PM IST

आंदोलनमहिला सुरक्षा को लेकर मोर्चा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वसई. महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार में कोरोना महामारी के बीच कोविड सेन्टर और अस्पतालों में महिलांओं पर अत्याचार, विनयभंग जैसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस बाबत भाजपा महिला मोर्चा की ओर से समूचे महाराष्ट्र में तीव्र आंदोलन शुरू किया गया है. इसी क्रम में वसई- विरार भाजपा महिला मोर्चा की ओर से प्रदेश अध्यक्षा उमाताई खापरे के निर्देश पर वसई-विरार जिलाध्यक्ष राजन नाईक के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा जिलाध्यक्षा प्रज्ञा कमलाकर पाटिल के नेतृत्व में वसई तहसील कार्यालय पर काला मास्क, काका झंडा और काला कपड़ा पहनकर आंदोलन किया गया.

इस दौरान  सरकार के खिलाफ अपना अक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी भी हुई. लोगों का कहना था कि महाराष्ट्र में महिलाओं की सुरक्षा की मांग को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सभी सम्बन्धित अधिकारियों तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखित पत्र देकर निवेदन किया गया था, लेकिन उसे नजरअंदाज कर दिया गया. जिससे यह साबित हो रहा है कि यह सरकार महिला सुरक्षा को लेकर कितनी गम्भीर है. इस दौरान महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल वसई तहसीलदार उज्ज्वला भगत से मुलाकात कर उन्हें अपना मांगपत्र दिया.कार्यक्रम में सहयोगी मंडल की अध्यक्षा श्रीकुमारी नायर, अर्पिता पडवल, संध्या दुबे, रेश्मा निषाद, सुगंधा गोवारी सहित जिले और मंडल के सभी प्रकोष्ठ, मोर्चा, सेल और आघाड़ी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.