मुंबई

Published: Apr 11, 2022 10:14 PM IST

ST Workers on Silver Oakपवार के आवास के सामने प्रदर्शन : अधिवक्ता गुणरत्न सदावर्ते की पुलिस हिरासत 13 तारीख तक बढी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार के आवास के सामने पिछले सप्ताह एमएसआरटीसी के हड़ताली कर्मियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के संबंध में गिरफ्तार अधिवक्ता गुणरत्न सदवर्ते की पुलिस हिरासत सोमवार को 13 अप्रैल तक बढ़ा दी। 

सदावर्ते ने दावा किया था कि वह महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के हड़ताल कर रहे कर्मियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्हें आठ अप्रैल को करीब 100 कर्मचारियों द्वारा पवार के बंगले के बाहर प्रदर्शन करने के बाद गिरफ्तार किया गया। 

विशेष लोक अभियोजक प्रदीप गहरात ने कहा कि आरोपी ने करीब 1.80 करोड़ रुपये की राशि एमएसआरटीसी कर्मियों से जमा की और यह पता लगाने की जरूरत है कि इन रुपयों को कैसे खर्च किया गया। 

उन्होंने कहा कि सदावर्ते की हिरासत अन्य आरोपियों के साथ आमना सामना करा कर पूछताछ करने के लिए चाहिए। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शन के सिलसिले में अबतक करीब 110 लोगों को दंगा करने, अवैध तरीके से जमा होने, हमला करने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।