मुंबई

Published: Jun 06, 2020 11:25 PM IST

मुंबईकोरोना योद्धाओं का सार्वजनिक सम्मान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– वीनस मेडिकल सेंटर ने किया पुरस्कृत

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट काल में बिना किसी अंतराल के निष्ठाभाव से कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. जरूरतमंदों के लिए मुफ्त डायलीसिस सेवा उपलब्ध कराने वाले वीनस मेडीकल सेंटर ने अपने समर्पित कर्मचारियों का न केवल सम्मान किया, बल्कि उनका प्रोत्साहन करते हुए उन्हें प्रत्येक को 5100 रुपये देकर पुरस्कृत किया. गोरेगांव पश्चिम के एसवी रोड स्थित उन्नत नगर के वीनस मेडिकल सेंटर में कई सालों से डायलिसिस सेंटर का संचालन किया जा रहा है.

 प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया 

सेंटर के ट्रस्टी एवं अध्यक्ष भाजपा नेता जयप्रकाश ठाकुर ने कर्मचारियों के समर्पण भाव की सराहना करते हुए सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. लॉकडाऊन काल में कार्य करने वाले कर्मचारियों में ऍडमीन, टेक्निशिअन, वॉर्ड बॉय आदि का समावेश है. इस अवसर पर ठाकुर के साथ विजय गायकवाड ने आफताब आलम सैयद, सुधाकर गावड़े, प्रदीप लाड, शैला गावड़े, एकनाथ कदम, प्रकाश सोलंकी, अमर गौतम, अजीत दास को सम्मानित किया गया.