मुंबई

Published: Jun 17, 2020 10:13 PM IST

मुंबईरेलवे स्टेनोग्राफर एसोसिएशन ने जेआरएच को दी मेडिकल सामग्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. रेलवे स्टेनोग्राफर एसोसिएशन ने जगजीवन राम अस्पताल को कोविड मरीजों के इलाज में मदद के लिए हांथ बढ़ाया है. रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन में मुख्य भूमिका निभाने वाले स्टेनो-सेक्रेटरी के रजिस्टर्ड संगठन ने पश्चिम रेलवे के जेआरएच को लगभग एक लाख की राशि के साथ कोविड पेशेंट के लिए 50 ऑक्सिमिटर,हेल्थ वर्कर के लिए 250 फेस शील्ड कवर और  500 हैंड ग्लोव्स प्रदान किया. 

एसोसिएशन के ए. वीरा राघवन, एसपी सिंह, एमके हरीराव राकेश कुमार सुमन, प्रेम रावत वेस्टर्न रेलवे के डेप्युटी चीफ पर्सनल ऑफिसर सुभाष काम्बले की उपस्थिति में जेआरएच की मेडिकल डायरेक्टर डॉ हफ़िजूनिशा, जॉइंट डायरेक्टर डॉ रमेश कुमार को मदद सौंपी. अस्पताल प्रशासन ने स्टेनोग्राफर   एसोसिएशन का आभार माना.