मुंबई

Published: Feb 13, 2023 11:24 AM IST

Bomb Threatगूगल ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मुंबई के BKC कार्यालय में आया फोन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे स्थित गूगल कार्यालय (Google office) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरोपी ने मुंबई स्थित बीकेसी ऑफिस (office) में फोन कर गूगल ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी। फ़िलहाल मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आरोपी को दबोच लिया है। उसकी पहचान हो गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है। धमकी के आधार पर ऑफिस में बम की खोज की गई लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। फीलहाल सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है। जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं। 

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक कॉलर ने मुंबई के बीकेसी कार्यालय में फोन कर कहा कि पुणे गूगल कार्यालय में बम रखा है। उसने ऑफिस में बम रखने की धमकी दी। फोन करने वाले ने बताया कि उसका नाम पनायम शिवानंद है और वह हैदराबाद का रहने वाला है। इसके बाद जांच शुरू हो गई लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कॉल करने वाले को हिरासत में लिया गया है। और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।