मुंबई

Published: Oct 07, 2020 08:10 PM IST

प्रतिबंध प्याज की तरह रेमडेसिविर निर्यात पर लगे प्रतिबंध

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. कोरोना के इलाज में उपयोगी साबित हो रहे रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की मांग महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने की है.  मनसे नेता और पूर्व मंत्री बाला नांदगावकर ने कहा है कि राज्य में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी है. मरीजों के परिजन रेमडेसिविर के लिए दिनभर कतार में लगे रहते हैं उसके बावजूद कई बार उन्हें नहीं मिलाता है. कई स्थानों पर इस इंजेक्शन की कालाबाजारी की भी शिकायत मिली है.

 

मनसे नेता नांदगावकर ने कहा है कि जिस तरह केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है, उसी तरह रेमडेसिविर इंजेक्शन के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए . मनसे नेता बाला नांदगावकर ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन कई देशों में निर्यात किया जाता है. यह विदेश नीति का हिस्सा है,लेकिन अपने देश के नागरिकों को यह इंजेक्शन उपलब्ध कराना केंद्र सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए.