मुंबई

Published: Sep 05, 2022 02:29 PM IST

Mumbai Expressway Accidentमुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुआ सड़क हादसा, 10 लोग जख्मी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे (Mumbai-Pune Expressway) पर हुए दो सड़क हादसों (Road Accident) में दो होम गार्ड और एक पुलिस कांस्टेबल समेत 10 लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि रायगढ़ में खालापुर के पास रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे खड़ी हुई गाड़ी और जीप को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। 

इस जीप में पुलिस कर्मी सवार थे। अधिकारी ने बताया कि कार टायर के फटने की वजह से खड़ी हुई थी और उसके चालक ने पुलिस को सूचित किया था जिसके बाद गश्त करने वाली जीप मौके पर पहुंची थी जिसमें पुलिस का एक कांस्टेबल और दो होमगार्ड सवार थे। टायर बदलने का काम चल रहा था तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने कार और जीप को टक्कर मार दी। 

अधिकारी ने बताया कि हादसे में कांस्टेबल और दो होमगार्ड एवं तीन अन्य लोग जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि तीन लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में मुंबई जा रही एक बस खालापुर में एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे पलट गई। इस हादसे में चार लोग जख्मी हो गए। (एजेंसी)