मुंबई

Published: Mar 12, 2024 12:38 PM IST

Rohit Pawar रोहित पवार को सता रहा जेल जाने का डर!

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
रोहित पवार (फाइल फोटो)

मुंबई/ पुणे, नवभारत न्यूज नेटवर्क: राकां (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार (Rohit Pawar) ने आशंका जताई है कि अगले 2-3 महीनों के भीतर मुझे जेल में डाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने मुझे सलाह दी है कि चुप रहना चाहिए लेकिन मैं डरने वालों में से नहीं हूं। 

रोहित ने कहा कि दोषी करार दिए गए लोगों में 70 फीसदी बीजेपी, शिवसेना और अजीत पवार साथ हैं लेकिन इन लोगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरे के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। राकां विधायक सोमवार को सांगोला तालुका में शेकाप की सभा में बोल रहे थे। हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रोहित की कन्नड़ शक्कर फैक्ट्री को जब्त कर लिया है।

मैंने कोई घोटाला नहीं किया..

रोहित ने कहा मेरे और मेरी चीनी मिल के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है वह पूरी तरह से गलत है। जब यह फैक्ट्री खरीदी गई थी तब वहां एक प्रशासक नियुक्त था। 2 आईएएस अधिकारियों के सामने पारदर्शी तरीके से यह किया गया।