मुंबई

Published: Oct 16, 2020 05:48 PM IST

वितरित उत्तर पूर्व मुंबई के रिक्शा चालकों को सेफ्टी प्रोटेक्शन स्क्रीन वितरित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. सरकार ने अनलॉक-5 के तहत कोरोना की वजह से लागू विभिन्न प्रतिबंधों को हटा दिया है. जिससे मुंबई का जन-जीवन सामान्य हो रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर उत्तर पूर्व मुंबई के बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने उत्तर पूर्व मुंबई लोकसभा क्षेत्र के ऑटो रिक्शा चालकों को सेफ्टी प्रोटेक्शन स्क्रीन वितरित वितरित किया. 

 सांसद मनोज कोटक ने कहा है कि सेफ्टी प्रोटेक्शन स्क्रीन ऑटो रिक्शा चालकों और यात्रियों के बीच एक दिवाल बन कर रहेगी. जिससे कोरोना के खतरे को टाला जा सकेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच जनजीवन शुरु करने के लिए दुनियां के कई देशों ने प्लेक्सिग्लास  प्रोटेक्टिव स्क्रीन को अपनाया है. मुंबई के 50 प्रतिशत से अधिक लोग हर दिन आवागमन के लिए सार्वजनिक परिवहन के रुप में ऑटो रिक्शा का उपयोग करते हैं. इस अवसर पर बीजेपी नेता जयप्रकाश सिंह, रामनगीना यादव सहित सहित अन्य लोग मौजूद थे.