मुंबई

Published: Feb 16, 2024 11:29 AM IST

Sanjay Raut इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम खारिज होने पर संजय राउत ने BJP को घेरा, ED से की जांच की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
संजय राउत-देवेंद्र फडणवीस

मुंबई: गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम खारिज (Electoral Bond Scheme) कर दी। तब से सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर देश में सत्ताधारी पक्ष और विपक्ष के कई बे नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जहां भाजपा (BJP) ने इसे बहुत अच्छा फैसला बताया है वही विपक्षीयों द्वारा इस फैसले को लेकर भाजपा पर सीधा निशाना साधा है। हाल ही में इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम खारिज होने पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने भाजपा को घेरा है। 

संजय राउत ने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम खारिज होने पर कहा- “अब लोग पूछ रहे हैं कि चंदा कहा से आया? लगभग 7 हजार करोड़ भाजपा के खाते में असंवैधानिक तरीके से आए हैं। ये काला धन है। अपराध के मार्ग से आया हुआ पैसा भाजपा ने राजनीति में इस्तेमाल किया है। सरकारें तोड़ने, विधायक और सांसदों को खरीदने के लिए भाजपा ने इन पैसों का इस्तेमाल किया है। ये सीधा-सीधा PMLA एक्ट यानी मनी लॉन्ड्रिंग का केस बनता है… ये भाजपा के खाते में गया है। मेरी ED से मांग है कि इसकी जांच करें।”

 

ऐसे में अब देखना होगा संजय राउत के इस बयान के बाद भाजपा क्या प्रतिक्रिया देती है।