राज्य

Published: Jun 17, 2022 11:28 AM IST

Mrs India World 2021सरगम ​​कौशल के सिर सजा मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 का ताज, 51 कंटेस्टेंट को छोड़ा पीछे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021(Mrs India World 2021) का खिताब जीतने वाली नवदीप कौर (Navdeep Kaur) ने मिसेज सरगम ​​कौशल (Mrs Sargam Kaushal) को सिर पहनाया है। इसके साथ ही सरगम ने मिसेज वर्ल्ड 2022 में नेशनल कॉस्ट्यूम की ट्रॉफी भी अपने नाम की है। इस शानदार जीत के बाद अब मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022 में मिसेज सरगम ​​कौशल भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। खास बात यह है कि जूही व्यास को फर्स्ट रनर-अप और चाहत दलाल को सेकेंड रनर-अप के तौर पर चुना गया। इस प्रतियोगिता में भारतभर से कुल 51 प्रतिभागियों ने शामिल हुई थी। इन सभी को पीछे छोड़ते हुए मिसेज सरगम ​​कौशल ने जीत अपने नाम की है। 

सचिन कुमार ने मिसेज इंडिया इंक के ग्रैंड फिनाले को होस्ट किया था। वहीं जूरी में सोहा अली खान, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजरुद्दीन, विवेक ओबेरॉय, पूर्व मिस वर्ल्ड डॉ अदिति गोवित्रिकर और फैशन डिजाइनर मासूम मेवावाला शामिल थे। प्रतियोगिता की निदेशक मोहिनी शर्मा भी इस प्रक्रिया में शामिल रहीं। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली महिलाओं को पिंक पीकॉक कॉउचर द्वारा सुरुचिपूर्ण ढंग से स्टाइल किया गया था।

 

आपको बता दें, इन सभी कंटेस्टेंट्स को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के विशेषज्ञों के तहत कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा था। रैंप वॉक की विशेषज्ञ कविता खरायत, शो डायरेक्टर वाहबिज मेहता, हेयर एंड मेकअप एक्सपर्ट चिराग बंबट, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. प्रवीण बनोडकर, होलिस्टिक एंड वेलनेस स्पेशलिस्ट कमलारुख खान, डेंटल एक्सपर्ट डॉ. नौरीन हेमानी, जिन्होंने इन सभी महिला फिटनेस एक्सपर्ट जिनी को ट्रेनिंग दी। शेख, पोषण एवं आहार विशेषज्ञ डॉ. वरुण कत्याल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।