मुंबई

Published: Oct 25, 2020 07:01 PM IST

यात्रायूनिफार्म-आईडी के साथ यात्रा कर सकेंगे सुरक्षा गार्ड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File

मुंबई. राज्य सरकार के अनुरोध पर निजी सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े सुरक्षा रक्षकों को भी लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति प्रदान की गई है. इस संदर्भ में संबंधित सिक्यूरिटी एजेंसी के पहचान पत्र और यूनिफार्म पहन कर ही निजी सुरक्षा गार्ड लोकल में यात्रा कर सकेंगे. यदि सुरक्षा गार्ड वर्दी में नहीं होंगे तो उन्हें यात्रा की परमिशन नहीं दी जाएगी.

 राज्य सरकार और रेलवे के इस निर्णय का स्वागत निजी सुरक्षा क्षेत्र की प्रतिनिधि संस्था सिक्यूरिटी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने की है. संस्था के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह चौहान और सीनियर वाईस चेयरमैन डॉ. बी. आर. कुमार ने इस मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृहमंत्री अनिल देशमुख को पत्र भी लिखा था. मुंबई और उपनगरों में बड़ी संख्या में निजी सुरक्षा गार्ड काम करते हैं. केंद्र सरकार ने भी निजी क्षेत्र के सुरक्षा रक्षकों की सेवाओं को अति आवश्यक सेवाओं की सूची में शामिल किया है. सुरक्षा गार्ड को उनकी वर्दी और आईडी कार्ड के साथ यात्रा की परमिशन देने पर एसोसिएशन ने राज्य सरकार व रेल मंत्रालय का आभार माना है.