मुंबई

Published: Mar 27, 2024 05:10 PM IST

Sharad Pawar on MVAMVA को लेकर गलत संदेश, शिवसेना-कांग्रेस कर रहे मनमानी- शरद पवार का बड़ा बयान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
शरद पवार

मुंबई: आज महाराष्ट्र (Maharashtra Politics) में महाविकास आघाडी (MVA) में फुट पड़ते नजर आ रही है। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर जहां महाविकास आघाडी के गठबंधन को एकसाथ चलना था वहीं देखा जा रहा है कि वे सभी पक्ष अलग-अलग चल रहे हैं। सीटों को लेकर तनातनी के बीच शिवसेना ठाकरे गुट ने लोक साभ चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है वहीं कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों का एलान किया है ऐसे में अब कहा जा रहा है कि महाविकास आघाडी में गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया जा रहा है।

इस बीच महाविकास अघाड़ी के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने इस पुरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी के इस गटबंधन में कोई भी नियमों का पालन नहीं कर रहा है। शिवसेना और कांग्रेस दोनों पक्ष अपने अलग-अलग उम्मीदवारों की घोषना कर रहे है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरीके से अगर MVA गठबंधन की पार्टियां बर्ताव करेगी तो महाकविकस अघाड़ी को लेकर राज्य में गलत संदेश जाएगा। हर कोई अपनी मनमानी कर रहे ही कोई भी अपने गटबंधन के नियमों का पालन नहीं कर रहा।