मुंबई

Published: Sep 30, 2020 07:14 PM IST

प्रदर्शन मंत्रालय में गूंजे आदित्य ठाकरे के खिलाफ नारे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. गोवंडी की एसएमएस कंपनी को बंद करने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में बुधवार को मंत्रालय परिसर में प्रदर्शन किया गया.समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ जमकर नारे लगाए.इस अवसर पर अबू आसिम आजमी ने कहा कि हमने महाविकास आघाड़ी सरकार को समर्थन दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे हमारा फोन तक रिसीव नहीं करते हैं.

  आजमी ने कहा कि गोवंडी में चल रही एसएमएस कंपनी ने क्षेत्र के लगभग 12 लाख लोगों को मौत के मुंह में धकेल दिया है. हमने असेंबली में अलग अलग माध्यम से आवाज उठाई, लेकिन अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. आजमी ने कहा कि मैं कितने दिनों से पर्यावरण मंत्री से एसएमएस कंपनी के खिलाफ बात करने के लिए संपर्क कर रहा हूं और उनका समय मांग रहा हूं .पर वह इस बारे में बात करने के लिए तैयार नहीं हैं. प्रदर्शन में सपा के नगरसेवक अख्तर कुरैशी, नगरसेविका रुक्साना सिद्दीकी, आयशा रफीक शेख, शायरा फहाद आजमी, इरफ़ान खान शामिल थे.