मुंबई

Published: Jun 14, 2023 10:10 PM IST

Murderसौतेले पिता की हत्या कर, बेटा पहुंचा थाने, शराब पीकर माँ को पीटने पर बाप से था परेशान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई: आरसीएफ पुलिस ने एक 42 वर्षीय बेटे को अपने 60 वर्षीय सौतेले पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान सुनील गावड़ा और मृतक की श्रीनिवास गावड़ा के रूप में की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात पीड़ित शराब पीकर अपनी पत्नी से बहस कर रहा था, यह देख उसके बेटे ने सौतेले पिता पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन की रिमांड लेकर आगे की जांच कर रही है।

कहासुनी से तंग आकर उठाया कदम 

पुलिस के मुताबिक श्रीनिवास गौड़ा अपनी पत्नी सुमित्रा देवी (54) और बेटे सुनील के साथ चेंबूर के आरसीएफ इलाके में रहता था। श्रीनिवास शराब का आदी था, शराब के नशे में वह अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था, इस घटना से आक्रोशित सुनील ने मंगलवार की रात अपने पिता पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। सुनील द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उसका पिता श्रीनिवास शराब पीकर आए दिन मां से विवाद करता था, इसी कहासुनी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है, पुलिस ने बताया कि हमले में श्रीनिवास के सीने में गंभीर चोटें आई हैं, प्रारंभिक जांच में उसकी मौत इसमें होने की बात सामने आई है, सुनील की मां सुमित्रा देवी की शिकायत पर आरसीएफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और की आगे की जांच कर रही है।