मुंबई

Published: Nov 23, 2020 07:01 PM IST

मुंबईमुंबई-फिरोजपुर, एलटीटी-कोयंबटूर, पुणे-जम्मू तवी के बीच विशेष गाडियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. मध्य रेल ने 1 दिसंबर से अगले आदेश मिलने तक 3 विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है. 02137 सीएसएमटी-फिरोजपुर विशेष गाड़ी 1 दिसंबर से प्रतिदिन सीएसएमटी से छूटेगी और तीसरे दिन फिरोजपुर पहुंचेगी. 02138 विशेष गाड़ी फिरोजपुर से 3 दिसंबर से प्रतिदिन रवाना होगी और तीसरे दिन सीएसएमटी पहुंचेगी. ट्रेन की टाइमिंग, हाल्ट और  पंजाब मेल के अनुसार होगी. यह ट्रेन एलएचबी कोच के साथ चलेगी.

01013 विशेष गाड़ी एलटीटी से 1 दिसंबर से प्रतिदिन रवाना होगी और तीसरे दिन कोयंबटूर पहुंचेगी. 01014 विशेष गाड़ी कोयम्बटूर से 2 दिसंबर से हर दिन रवाना होगी और अगले दिन एलटीटी पहुंचेगी. 01077 विशेष गाड़ी 1 दिसंबर से पुणे से प्रतिदिन रवाना होगी और तीसरे दिन जम्मू तवी पहुंचेगी. 01078 विशेष गाड़ी जम्मू तवी से 3 दिसंबर से प्रतिदिन रवाना होगी और तीसरे दिन पुणे पहुंचेगी. 

बुकिंग  25 नवंबर से आरंभ होगी

02137, 01013 और 01077 विशेष गाड़ियों की बुकिंग  25 नवंबर से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर आरंभ होगी. केवल कन्फर्म यात्रियों को ही  इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति है.