मुंबई

Published: Dec 01, 2020 08:30 PM IST

विशेष ट्रेनेंमुंबई-नांदेड़ और सिकंदराबाद के बीच विशेष ट्रेनें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मुंबई. मध्य रेलवे ने  यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सीएसएमटी -हज़ूर साहिब नांदेड़ और  सिकंदराबाद (हजूर साहिब नांदेड होकर)  दैनिक विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. 07612  दैनिक विशेष गाड़ी  4 दिसंबर से  सीएसएमटी  से शाम 6 .45 बजे  रवाना होगी और अगले दिन 7.20 बजे हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी. 07611 दैनिक विशेष गाड़ी 3 दिसंबर से हजूर साहिब नांदेड़ से रात 10  बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.07 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. 

07057 दैनिक सीएसएमटी से 6 दिसंबर रात 9.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 2.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. 07058 दैनिक विशेष  5 दिसंबर  से सिकंदराबाद से दोपहर 1.25 बजे  रवाना होकर अगले दिन 7.10 बजे सीएसएमटी   पहुंचेगी. 

कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति

पूरी तरह से आरक्षित विशेष गाड़ी संख्या 07612 के लिए बुकिंग 2 दिसंबर  और गाड़ी संख्या 07057 के लिए 3 दिसंबर  से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर होगी. इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है.