मुंबई

Published: Jan 12, 2021 04:31 PM IST

सकारात्मक कदमकृषि कानूनों के अमल पर सुप्रीम कोर्ट की रोक एक सकारात्मक कदम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा तीनों कृषि कानूनों (Three Farms Laws) के अमल (Implementation) पर रोक (Stay) लगाने के आदेश का राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने स्वागत किया और इसे किसानों के लिए न्याय की दिशा में उठाया गया सकारात्मक कदम बताया।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के आंदोलन से उत्पन्न स्थिति का समाधान खोजने के प्रयास में तीनों विवादास्पद कानूनों के अमल पर रोक लगाने के साथ ही किसानों की शंकाओं और शिकायतों पर विचार के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी। 

 सकारात्मक कदम

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने ट्वीट किया कि कृषि कानूनों के अमल पर उच्चतम न्यायालय की रोक स्वागत योग्य और किसानों के लिए न्याय की दिशा में उठाया गया सकारात्मक कदम है।

केंद्र सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़ देना चाहिए 

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अब इस तरह से काम करने का अपना अड़ियल रवैया छोड़ देना चाहिए और अपनी भूल को स्वीकार कर उसे ठीक करना चाहिए।