मुंबई

Published: Oct 17, 2020 06:32 PM IST

शुरुशुरू हुई तेजस एक्सप्रेस, पहले दिन 211 यात्री

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई. पिछले लगभग पौने 7 माह से बंद आईआरसीटीसी की मुंबई-अहमदाबाद तेजस ट्रेन शनिवार से पटरी पर आ गई है. आईआरसीटीसी संचालित देश की दूसरी हाई प्रोफाइल निजी ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस शनिवार को 211 यात्रियों को लेकर रवाना हुई. 

आईआरसीटीसी के जनसंपर्क अधिकारी पिनाकिन मोरावाला ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तेजस में 625 यात्रियों की क्षमता के आधे 312 लोगों के लिए ही फिलहाल यात्रा की इजाजत दी गई है. पहले दिन तो ट्रेन में 211 यात्री ही थे, आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है. निजी ट्रेन तेजस की शुरुआत पिछली जनवरी से  हुई थी. कोरोना के चलते लॉकडाउन में सभी यात्री ट्रेनों के साथ तेजस का भी संचालन बंद हो गया था. वैसे अनलॉक के बाद पश्चिम व मध्य रेलवे पर मुंबई से कई लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है.