मुंबई

Published: Feb 20, 2023 02:44 PM IST

Neral-Matheran Toy Trainपर्यटकों को भा रही टॉय ट्रेन, लगातार टिकटों की ब्रिक्री में हो रहा इजाफा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: मुंबई के नजदीक माथेरान पहाड़ी पर नेरल-माथेरान टॉय ट्रेन (Neral-Matheran Toy Train) पर्यटकों (Tourists) के बीच काफी लोकप्रिय है। इनमें अब विस्टा डोम कोच (Vistadome Coach) लगाए गए हैं। अक्टूबर 2022 से 10 फरवरी 2023 तक 21 हजार टिकटों की बिक्री हुई।

माथेरान टॉय ट्रेन में 1,340 विस्टाडोम, 1849 प्रथम श्रेणी के टिकट और 18,051 द्वितीय श्रेणी के टिकट सहित कुल 21,240 टिकट बेचे गए, जिससे 29 लाख रुपए का राजस्व दर्ज किया गया। इसमें विस्टा डोम टिकटों की बिक्री से होने वाला राजस्व 9,29,340 रुपए है।

बुक कर सकते हैं एसी सलून कोच

मध्य रेलवे नियमित रूप से अमन लॉज और माथेरान के बीच यात्रियों के लिए शटल सेवा चलाती है। हाल ही में मध्य रेलवे ने अपने यात्रियों के लाभ के लिए माथेरान टॉय ट्रेन में एक विशेष एसी सैलून कोच जोड़ने की घोषणा की थी। टॉय ट्रेन से जुड़ा एसी सलून कोच आठ सीटर कोच होगा और यह नेरल से माथेरान और वापस उसी दिन के लिए और साथ ही रात भर रहने के लिए एक राउंड ट्रिप के आधार पर बुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। सैलून कोच के इच्छुक लोग बुकिंग के लिए मुख्य बुकिंग पर्यवेक्षक, नेरल से संपर्क कर सकते हैं।