मुंबई

Published: Oct 29, 2020 08:15 PM IST

गिरफ्तार मुंबई हवाई अड्डे पर सोने के साथ दो यात्री गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे (Mumbai airport) पर दुबई से अवैध रूप से सोना लेकर आए दो यात्रियों गिरफ्तार किया है. उनके पास से 57 लाख रुपए मूल्य का 2.8 किलोग्राम सोने जब्त किया है.

एआईयू को जानकारी मिली कि दो यात्री अवैध रूप से सोना लेकर दुबई से मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे पर आए हैं. एआईयू के अधिकारियों ने दो यात्रियों संदिग्ध यात्रियों को पकड़ा. उनके बैग की तलाशी ली गयी, तो एक यात्री के पास से 1429 ग्राम सोना और दूसरे यात्री के पास से 1289 ग्राम सोना बरामद हुआ. जब्त सोने की किमत 58 लाख रुपए बतायी जा रही है. एआईयू ने दोनों यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया.