मुंबई

Published: May 12, 2022 06:32 PM IST

Vista Dome Coachशताब्दी एक्सप्रेस में स्थाई रूप से दो विस्टाडोम कोच

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मुंबई: प्रायोगिक तौर पर मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर केपिटल शताब्दी एक्सप्रेस (Mumbai Central-Gandhinagar Shatabdi Express) में जुड़े विस्टा डोम कोच (Vista Dome Coaches) को पिछले एक महीने में यात्रियों से मिले शानदार प्रतिसाद को देखते हुए अब स्थायी (Permanently) रूप से जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, ट्रेन संख्या 12009/10 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर केपिटल शताब्दी एक्सप्रेस में 17 मई से स्थायी रूप से दो विस्टा डोम जुड़ेंगे।

 

44 यात्रियों की क्षमता

इस विस्टा डोम कोच में प्रति कोच 44 यात्रियों की बैठने की क्षमता है, जो यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करता है। इस कोच में कांच की बड़ी खिड़कियां, कांच की छतें, घूमने वाली सीटें और एक ऑब्‍जर्वेशन लाउंज हैं, जिससे यात्री बाहर के मनोरम दृश्‍यों का आनंद ले सकते हैं। विस्टा डोम कोचों की बुकिंग को अब शताब्दी एक्सप्रेस के अन्य डिब्बों के साथ एकीकृत कर दिया गया है।