मुंबई

Published: Feb 19, 2024 08:24 PM IST

Maharashtra Politicsउद्धव का 18 सीटों पर दावा, जानिए किन सीटों पर होंगे शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

नवभारत न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई: महाविकास आघाडी में शामिल दलों  के बीच अभी सीटों के बंटवारे की अधिकृत घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने 18 लोकसभा सीटों पर अपना दावा ठोक दिया है। उन्होंने इन सभी सीटों के लिए समन्वयक के नाम की घोषणा कर दी है। सूत्रों के मुताबिक महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में शामिल उद्धव की पार्टी के अलावा कांग्रेस व राकां के बीच करीब 40 सीटों पर  सहमति बन गई है, लेकिन बाकी 8 सीटों पर पेंच फंसा हुआ। हालांकि उद्धव ने समन्वयक की घोषणा कर साफ़ कर दिया है कि इन 18 सीटों पर उनका चुनाव लड़ना तय है। 

निरुपम ने की शिंदे से बात 
उद्धव ने मुंबई की चार सीटों पर अपने समन्वयक के नाम की घोषणा की है। इसमें उत्तर पश्चिम का सीट बेहद अहम है। इस सीट से कांग्रेस की ओर से संजय निरुपम चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन उद्धव गुट इसे छोड़ने के लिए राजी नहीं है, वहीं ऐसी चर्चा है कि निरुपम ने इस सीट पर दावेदारी हासिल करने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक उत्तर पश्चिम सीट को हासिल करने के लिए निरुपम पूर्व कांग्रेसी नेता मिलिंद देवड़ा की तर्ज पर अपना पाला भी बदल सकते हैं। 

उद्धव के समन्वयक