मुंबई

Published: Jun 22, 2020 09:42 PM IST

मुंबईपश्चिम रेलवे ने किया 61 हजार टन माल का परिवहन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

– यात्री ट्रेन न चलने से घाटा 1400 करोड़ पार

मुंबई. देशव्यापी लॉकडाउन में पश्चिम रेलवे ने पार्सल विशेष ट्रेनों, मिल्क ट्रेनों, मालगाड़ियों से 61 हजार टन से ज्यादा माल का परिवहन किया गया है. जिसके अंतर्गत खाद्यान्न,दवा,पीपीई, मास्क और सैनिटाइजर आदि चिकित्सा सामग्री देश भर में पार्सलों में भेजी जा रही है.

पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ रविन्द्र भाकर के अनुसार 6925 रेकों का उपयोग कर 14.19 मिलियन टन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की गई है.19.62 करोड़ से ज्यादा की आय हुई है.299 कोविड -19 स्पेशल पार्सल ट्रेन चला कर 24 हजार टन से ज्यादा आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई की है.

1401 करोड़ नुकसान

लॉकडाउन में नियमित यात्री ट्रेनें न चलने से पश्चिम रेलवे को 1401 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. इनमें उपनगरीय सेक्शन को 201.63 करोड़ और गैर उपनगरीय सेक्शन को 1199.49 करोड़ का नुकसान हुआ है.पश्चिम रेलवे ने 355.58 करोड़ रुपये की रिफंड दिया है.अकेले मुंबई डिवीजन की 167.33 करोड़ रुपये की रिफंड राशि है.अब तक 54.47 लाख यात्रियों ने अपने टिकट रद्द किए हैं.