मुंबई

Published: Jun 01, 2020 11:00 PM IST

मुंबईवर्ली-कोलीवाड़ा बना डी-कंटेनमेंट जोन, आदित्य ने जताई खुशी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के विधानसभा क्षेत्र वर्ली में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या की वजह से उसे पहले कंटेनमेंट जोन में रखा गया था, लेकिन सार्थक प्रयासों की वजह से अब यह क्षेत्र डी-कंटेनमेंट जोन में आ गया है. आदित्य ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. अब सिर्फ कुछ एक्टिव रोगियों की वजह से इस इलाके को सील किया गया है. 

मुंबई में सबसे पहले वर्ली-कोलीवाड़ा  इलाके में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया था.आदित्य के कहा कि इस इलाके में कोरोना से निपटने के लिए एक मॉडल तैयार किया गया था, जो काफी सफल रहा है.उन्होंने इस मॉडल को सफल बनाने में स्थानीय लोगों के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. स्थानीय शिवसेना नेता व पूर्व मंत्री सचिन अहिर ने भी वर्ली इलाके में कोरोना को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाई है.