मुंबई

Published: Jul 09, 2020 08:23 PM IST

आत्महत्याकेईएम अस्पताल में युवक ने लगाई फांसी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ब्लड कैंसर का चल रहा था इलाज

भोईवाडा पुलिस स्टेशन का मामला

मुंबई. केईएम अस्पताल में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने कपड़े का फंदा बना कर खिड़की के एंगल में बांधकर फांसी लगायी. पुलिस को उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है. बीमारी से हताश होकर युवक के आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. भोइवाडा पुलिस ने एक्सिडेंट डेथ का मामला दर्ज किया है.

चेंबूर के न्यू भारत नगर स्थित महालक्ष्मी वेलफेयर सोसायटी में 20 वर्षीय शाहजी जानू खरात अपने परिजनों के साथ रहते थे. पिछले महीने 23 जून को उनकी तबीयत खराब हुई. परिजनों ने उन्हें कोरोना होने की आशंका से केईएम अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां उनका कोरोना का टेस्ट हुआ. कोरोना टेस्ट निगेटिव आया, लेकिन ब्लड कैंसर की बात सामने आयी. उन्हें अस्पताल के वार्ड नंबर-11 में भर्ती कर ब्लड कैंसर का इलाज शुरू हुआ. शाहजी को जब पता चला कि उसे ब्लड कैंसर है. इसका इलाज काफी समय तक चलने वाला है. इससे वह निराश हो गए. उनके परिजन आखिर कब तक इलाज करेंगे. यह सोच कर काफी परेशान रहने लगे. जब उस वार्ड में डाक्टर सभी को चेक करने आए, तो शाहजी को खिड़की के ऐंगल से लटका हुआ पाया.