नागपुर

Published: Feb 25, 2021 01:48 AM IST

कार्रवाईमंगल कार्यालयों पर 2.32 लाख का जुर्माना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

नागपुर. कोरोना को लेकर मनपा ने नियम तोड़नेवालों के खिलाफ अब कमर कर ली है. कार्रवाई को गति देते हुए एनडीएस दस्ते की ओर से नियमों का उल्लंघन करनेवाले मंगल कार्यालयों से लगभग 2.32 लाख रु. की वसूली की गई. विशेषत: दस्ते ने आसीनगर जोन में एक मंगल कार्यालय पर तीसरी बार कार्रवाई करते हुए 50,000 रु. का जुर्माना वसूल किया. यहां तक कि बुधवार को हुई कार्रवाई में सर्वाधिक 75,000 रु. का जुर्माना इसी जोन से वसूल किया गया.

मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने कहा कि कोरोना पर नियंत्रण की जिम्मेदारी केवल प्रशासन की नहीं है, इसमें लोगों को भी सहयोग करना जरूरी है. स्वयं की जिम्मेदारी पहचान कर नियमों का पालन करने और कोरोना की शृंखला को खंडित करने के लिए सहयोग की भी अपील की.

कुल 94 मंगल कार्यालयों की हुई जांच

जोन

लक्ष्मीनगर-10

धरमपेठ-8

हनुमाननगर-11

धंतोली-10

नेहरूनगर -9

गांधीबाग-12

सतरंजीपुरा-10

लकड़गंज-10

आसीनगर-9

मंगलवारी-5

धंतोली में 10 संस्थानों से वसूली

कार्रवाई के दौरान दस्ते ने धरमपेठ जोन में भगवाघर स्थित एक होटल पर कार्रवाई कर 5,000 का जुर्माना वसूल किया. हनुमाननगर जोन में शारदानगर में इम्युनिटी क्लब से 25,000 रु. का जुर्माना वसूल किया गया. धंतोली जोन में कुल 10 संस्थानों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है, जिसमें गबरू टी स्टाल से 1,000, ज्योति कास्मेटिक से 3,000, मीरा वाइन शाप से 5,000, एम्प्रेस माल के ट्रेन्ड शोरूम से 10,000, काचोरे लान से 10,000, ट्रिलियम माल में बुक ट्रंक से 5,000, मेडिकल चौक स्थित एसएमई वाइन शाप से 10,000, नेहरूनगर जोन में आइडियल अकादमी से 10,000, चाणक्य लाइब्रेरी से 5,000, गांधीबाग जोन में अभिनंदन रेस्टोरेन्ट से 5,000, सतरंजीपुर जोन में राधाकृष्णा सेलीब्रेशन से 20,000, आसीनगर जोन में खोबरागडे लान से 25,000 रु., गोतरा लान से 50,000 रु., मंगलवारी जोन में मंगल मंडप से 5,000 और राज सेलीब्रेशन लान से 20,000 रु. की वसूली की गई.