नागपुर

Published: Aug 21, 2023 02:19 AM IST

Nagpur crimeजेल में मिले चोरी के 2 आरोपी, मोका के तहत काट रहे कैद, तीसरा आरोपी अरेस्ट होने पर हुआ खुलासा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. अपराध शाखा की यूनिट 2 ने 23 दिसंबर 2022 को प्रतापनगर थानाक्षेत्र मे हुई 2.50 लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा किया. जांच के दौरान गिरफ्तार एक आरोपी इमामवाड़ा निवासी पीयूष राजू शाहू (19) ने पूछताछ में बताया कि उसे 2 साथी पहले ही मोका के तहत सेंट्रल जेल में कैद हैं. उनके नाम इमामवाड़ा निवासी शुभम प्रकाश मानके (25) और जाटतरोड़ी निवासी नाइजर उर्फ सैनिटाइजर रोनाल्ड लारेन्स (19) बताये गये है.

दोनों पर सोनेगांव में जबरन लूट के मामले में मोका के तहत गिरफ्तार किया गया था. तब से दोनों जेल में बंद है. जानकारी के अनुसार तीनों ने मिलकर छत्रपतिनगर निवासी गिरीश नारायण रोंघे (65) के घर से 50,000 रुपये की नकदी और सोने-चांदी के गहनों समेत 2.50 लाख रुपये का माल चोरी कर लिया था. इस दौरान गिरीश के घर पर कोई नहीं था.

पुलिस को इस चोरी में पीयूष के शामिल होने का पता चला. उसके हिरासत में लेकर पूछताछ में उसने चोरी की कबूली और अपने दो अन्य साथियों शुभम और नाइजर के नाम भी बताये. क्राइम बांच यूनिट 3 ने आगे की कार्रवाई के लिए पीयूष को प्रतापनगर पुलिस के सुपूर्द कर दिया. जांच जारी है.