नागपुर

Published: Aug 18, 2023 01:25 AM IST

Road Accidentsदुर्घटना में फिर गई 2 लोगों की जान, शहर में बढ़ते जा रहे सड़क हादसे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. शहर में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन 2-3 लोग हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं. अब 2 और लोगों को दुर्घटना में अपनी जान गंवानी पड़ी. पहला हादसा कपिलनगर थानांतर्गत म्हाडा कॉलोनी परिसर में हुआ. मृतक निखिल किसन मेश्राम (28) बताए गए. निखिल 13 अगस्त की रात 10.30 बजे के दौरान अपने घर के समीप टहल रहे थे.

इसी दौरान चार पहिया वाहन क्र. एम.एच.49-बी.जेड.7799 के चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. सिर और छाती पर गंभीर चोट लगने के कारण मेयो अस्पताल में भर्ती करया गया. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. पहले पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया था. निखिल के साले दीपक खरोले की शिकायत पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

दूसरा हादसा गिट्टीखदान थाना क्षेत्र में हुआ. दोपहिया वाहन पर सवार मां-बेटे को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी. हादसे में मां की मौत हो गई. मृतक सुरेंद्रगड़ निवासी सीमा किशोर चौधरी (40) बताई गईं. बुधवार की सुबह 11 बजे के दौरान सीमा अपने बेटे के साथ दोपहिया वाहन पर प्रेरणा कॉलोनी से जा रही थीं. मंगलमूर्ति रेजीडेंसी के पास ट्रक क्र. एम.एच.31-एफ.सी. 7135 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी.

बेटा दूसरी तरफ गिरा लेकिन सीमा ट्रक की चपेट में आ गई. आरोपी ट्रक चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. बुरी तरह जख्मी होने के कारण सीमा को मेयो अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी.