नागपुर

Published: Oct 21, 2023 01:04 AM IST

Policemen suspendedअवैध धंधे वालों से वसूली अवैध वसूली करने वाले 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नागपुर. शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने रेत ढुलाई और अन्य अवैध धंधे वालों से वसूली के आरोप में 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. तीनों के नाम वेदप्रकाश यादव, सुधीर कनौजिया और पप्पू यादव बताये गये. इनमें वेदप्रकाश और सुधीर न्यू कामठी थाने की डीबी शाखा में नियुक्त है जबकि पप्पू को हेडक्वार्टर में अटैच किया गया था.

जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले सीपी को शिकायत मिली थी कि पप्पू क्षेत्र में रेत ढुलाई समेत अन्य अवैध धंधों को चलने देने के लिए वसूली करता है. शिकायत में बाद उन्होंने तुरंत पप्पू को हेडक्वार्टर अटैच कर दिया लेकिन वसूली की लिस्ट उसने वेदप्रकाश को दे दी. इसके बाद वेदप्रकाश ने सुधीर के साथ मिलकर वसूली शुरू कर दी.

सीपी को इन दोनों के बारे में भी शिकायत मिली. उन्होंने तुंरत डीसीपी श्रवणगत को जांच के निर्देश दिये. जांच में दोनों पुलिसकर्मी प्राथमिक तौर पप्पू की मदद से वसूली में लिप्त पाये गये. जांच रिपोर्ट मिलते ही सीपी अमितेश कुमार ने तीनों को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिये.