नागपुर

Published: Dec 05, 2021 02:54 AM IST

ST Workers Strike32 ST कर्मियों का तबादला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. सरकारी विलीनिकरण की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे एसटी कर्मचारियों के अब तबादले का सत्र शुरू हो गया है. शनिवार को नागपुर मंडल के 32 कर्मचारियों के तबादले किए गए. इसमें मुख्य रूप से नागपुर शहर के कर्मचारियों का उमरेड, कटोल डिपो में तबादला किया गया है जबकि वहां काम करने वाले कर्मचारियों को नागपुर और अन्य डिपो में स्थानांतरित किया गया है. अब तक नागपुर संभाग के 432 कर्मचारियों को विलय होने तक निलंबित किया गया है.

कर्मचारी पिछले 28 दिनों से विलय की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. सरकार द्वारा वेतन वृद्धि का प्रस्ताव भी कर्मचारियों ने ठुकरा दिया है. यही वजह है कि हड़ताल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. अब सरकार ने तबादले का नया मार्ग अपनाया है.

बताया जाता है कि अगले कुछ दिनों में और कर्मचारियों के तबादले किये जाएंगे लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि जब उन्हें निलंबित किया गया है तो फिर तबादला किस नियम के तहत किया जा रहा है. सरकार हड़ताल को खत्म करने के लिए कर्मचारियों को डराने का प्रयास कर रही है. इसके बाद भी कर्मचारी अपनी मांगों पर अड़े रहेंगे.