नागपुर

Published: Oct 09, 2021 03:13 AM IST

Illegal Agents5 अवैध एजेंट अरेस्ट, 1.13 की टिकटें जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतिकारात्मक तस्वीर 

नागपुर. त्योहारी सीजन को देखते हुए एक बार फिर रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध टिकट एजेंटों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. इसी के तहत दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल नागपुर मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन में की गई छापेमारी में 5 अवैध टिकट एजेंटों को गिरफ्तार किया गया. उनसे 13 पर्सनल आईडी से अवैध रूप से टिकट बुकिंग का पता चला.

आरोपियों के पास से 11 लाइव और 93 पुरानी टिकटें जब्त की गईं. इनकी कुल कीमत 1,13,597.77 रुपये है. इसके अलावा अवैध एजेंटों के कम्प्यूटर व अन्य सामान भी जब्त किए गए.

इस स्पेशल मिशन के दौरान इतवारी के अलावा छिंदवाड़ा, नागभीड़, राजनांदगांव और गोंदिया में 1-1 एजेंट को पकड़ा गया. सभी रेलवे एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए.