नागपुर

Published: Apr 21, 2022 11:46 PM IST

Summerदिन तपा, रात में तेज हवा; सिटी सहित तप रहा पूरा विदर्भ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. सिटी में गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. बदराया मौसम होने के बावजूद तापमान में कमी नहीं है और सूरजदेव बादलों के पीछे छिपकर भी कहर बरपा रहे हैं. गुरुवार को भी सुबह से ही गर्मी ने कहर बरपाना शुरू किया तो रात तक गर्म हवा परेशान करती रही. देर शाम से ही आसमान में बादल छाये और तेज हवा चलने लगी. हवा में भी हल्की गर्माहट थी.

मौमस विभाग ने बारिश होने के संकेत दिये थे लेकिन खबर लिखे जाने तक आसमान में छाये बादल मेहरबान नहीं हुए थे. मौसम विभाग ने सिटी का अधिकतम तापमान 42.4 डिसे दर्ज किया जो औसत से 0.9 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27.6 पर पहुंच या जो औसत से 2.3 डिग्री अधिक रहा. न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी के चलते रात में भी गर्मी काफी बढ़ गई है. 

बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे यानी 22 व 23 अप्रैल को सिटी में 1-2 स्पैल बारिश की संभावना जताई है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. उसके बाद 24 से 27 अप्रैल तक आंशिक बदली का मौसम बना रहेगा. तापमान में लेकिन कमी नहीं आएगी. इस दौरान सिटी का न्यूनतम तापमान 26-27 डिसे और अधिकतम तापमान 41 से 44 डिसे तक दर्ज हो सकता है. 

चंद्रपुर 45 डिग्री के पार

पूरा विदर्भ तप रहा है. गुरुवार को चंद्रपुर सबसे गर्म रहा. वहां का अधिकतम तापमान 45.4 डिसे दर्ज किया गया. वहीं अकोला 42.6, अमरावती 42.6, बुलढाना 38.0, ब्रम्हपुरी 44.0, गड़चिरोली 40.4, गोंदिया 43.2, वर्धा 43.8, वाशिम 43.0 और यवतमाल का अधिकतम तापमान 43.0 डिसे दर्ज किया गया.