राज्य

Published: Jun 22, 2022 11:35 PM IST

NMC Election 2022मनपा चुनाव: बढ़े 2 लाख मतदाता, आज प्रभाग अनुसार जारी होगी मतदाता सूची

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. राज्य में चल रही राजनीतिक उठापठक के बीच ही सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार राज्य चुनाव आयोग की ओर से स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया को आगे जारी रखा गया है. राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार 23 जून को प्रभाग अनुसार प्रारूप मतदाता सूची उजागर की जाएगी. मनपा मुख्यालय के साथ ही जोनल कार्यालयों में जनता के लिए यह खुली होगी. प्रारूप मतदाता सूची में प्रभाग के अनुसार नाम दर्ज है या नहीं, इसका अध्ययन कर मतदाता 1 जुलाई तक आपत्ति और सुझाव दे सकेंगे.

जिसके बाद 9 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची घोषित होने की जानकारी मनपा आयुक्त राधाकृष्णन.बी ने पत्र परिषद में दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के मनपा चुनाव में कुल 20,93,000 के करीब मतदाता थे. जबकि इस वर्ष 31 मई 2022 को निर्धारित की गई मतदाता सूची के अनुसार 22,93,131 मतदाता होंगे. इस तरह से 5 वर्ष में लगभग 2 लाख मतदाता बढ़ गए हैं. पत्र परिषद में अति. आयुक्त राम जोशी, उपायुक्त निर्भय जैन और सहायक आयुक्त महेश धामेचा उपस्थित थे. 

उत्तर नागपुर विधानसभा में सर्वाधिक मतदाता

मतदाता सूची को लेकर जारी की गई जानकारी के अनुसार विधानसभा अनुसार 31 मई 2022 को तैयार की गई मूल मतदाता सूची के आधार पर ही संबंधित विधानसभा अंतर्गत आने वाले प्रभागों की मतदाता सूची अलग-अलग की गई है. इसके अनुसार सर्वाधिक 4,11,732 उत्तर नागपुर में है. इतनी भारी संख्या में मतदाता होने के कारण मतदाता सूची के 369 हिस्से किए गए हैं. जिससे मतदाताओं को अपना नाम आदि ढूंढने में आसानी होगी.

राज्य चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार यदि किसी मतदाता का नाम एक प्रभाग तथा मतदाता सूची का नाम दूसरे प्रभाग की सूची में शामिल किया गया हो तो इसमें सुधार करने के अधिकार मनपा के पास है. इसके अलावा यदि कोई मतदाता पहले के चुनावों में सिटी के किसी अन्य हिस्से में आवास करता था और वहीं मतदान किया लेकिन अब उसका आवास बदला हो तो आपत्ति सुझाव में उसे मतदाता सूची में बदलने का कोई अधिकार नहीं होगा. 31 मई 2022 के पूर्व इसकी प्रक्रिया करनी चाहिए थी.

‘गूगल अर्थ’ पर भी सुविधा उपलब्ध

मनपा आयुक्त ने कहा कि गूगल अर्थ की मदद से मतदाता अपने प्रभाग की जानकारी प्राप्त कर सकता है. जिसके आधार पर उस प्रभाग की मतदाता सूची में नाम खोजने में आसानी होगी. इसके लिए गूगल अर्थ को डाउनलोड करने के बाद मनपा प्रभाग. केएमजी टाइप कर प्रभाग का पता किया जा सकता है. इसमें मतदाता के आवास की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. मनपा की ओर से ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है लेकिन मतदाता ऑनलाइन शिकायत या आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते. मतदाताओं को केवल मनपा मुख्यालय या फिर जोनल कार्यालय में सहायक आयुक्त के पास लिखित आपत्ति दर्ज करनी होगी.

इस तरह मतदाता सूची के हिस्से

विधानसभा क्षेत्र सूची के हिस्से मतदाता संख्या

कामठी विधानसभा का भी कुछ हिस्सा शामिल

उल्लेखनीय है कि सिटी के 6 विधानसभा क्षेत्र के अलावा मनपा के अधिकार क्षेत्र में आनेवाले कामठी विधानसभा क्षेत्र के कुछ हिस्से को देखते हुए 49,073 मतदाताओं की प्रारूप सूची भी घोषित की जा रही है. इस मतदाता सूची के 50 हिस्से हैं.