नागपुर

Published: Oct 05, 2022 02:04 AM IST

Loadingसितंबर में माल लदान से 61.56 करोड़ अर्जित, दपूमरे नागपुर मंडल के राजस्व में 27.5 फीसदी की वृद्धि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे नागपुर मण्डल द्वारा माल लदान के क्षेत्र में सितंबर माह में भार के रूप में कुल माल ढुलाई पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 0.632 मीट्रिक टन की तुलना में 0.683 मीट्रिक टन हुआ जो 8.1 फीसदी की वृद्धि है. इस प्रकार सितंबर माह में कुल माल भाड़ा पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 48.29 करोड़ रुपये की तुलना में 61.56 करोड़ रुपए राजस्व अर्जित किया गया जो 27.5 प्रतिशत अधिक है.

सितंबर 22 के दौरान गढ़ा स्टेशन से उच्चतम 21 रेक लोड किया गया जो अगस्त 22 में लोड किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ 20 रेक से अधिक है. पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 320 वैगन प्रतिदिन की तुलना में वैगनों के रूप में कुल माल लदान 341.5 वैगन प्रतिदिन रहा जो 6.7 फीसदी की वृद्धि है.

इसके अलावा सितंबर माह में कचेवानी स्टेशन में ऑटो-सिग्नलिंग के साथ तीसरी लाइन को चालू करने के लिए एनआई कार्य पूरा कर लिया गया, जिससे रेल गाड़ियों की समयबद्धता और गति में तेजी आएगी.