नागपुर

Published: Sep 06, 2022 02:37 AM IST

Power Theft61 बिजली चोरी पकड़ाई; इंदौरा, लष्करीबाग, जरीपटका में महावितरण की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर. सिटी के सिविल लाइन्स जोन में आने वाले इंदौरा, लष्करीबाग, जरीपटका, नारा, कामठी रोड की बस्तियों में महावितरण ने आकस्मिक जांच अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर बिजली चोरी पकड़ी. जांच दौरान उपरोक्त इलाकों में 61 लोगों को बिजली चोरी करते धरा गया. इस अभियान में नागपुर के साथ ही गोंदिया व चंद्रपुर के फ्लाइंग स्क्वाड ने भी भाग लिया. बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ चल रहे इस अभियान में जांच के दौरान बिजली चोरी भी पकड़ में आई.

गोंडपुरी, बारसेनगर, पांचपावली, लुम्बिनीनगर, हमीदनगर, योगी अरविंदनगर, दीक्षितनगर, कामगारनगर और दीपकनगर में मीटर से छेड़छाड़, डायरेक्ट सप्लाई व विविध तरीकों से बिजली की चोरी की जा रही थी. सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जानकारी महावितरण की ओर से दी गई.

मुख्य अभियंता दिलीप दोडके के मार्गदर्शन में अधीक्षक अभियंता अमित परांजपे, राजेश घाटोले के नेतृत्व में अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता प्रशांत टेम्भेकर, मदन नानोटकर, प्रसन्ना श्रीवास्तव, निलेश भगत, विलास नवघरे, उमप, संजय मते की टीम ने उक्त कार्रवाई में सहकार्य किया.