नागपुर

Published: Jan 05, 2024 03:11 AM IST

COVID-19Nagpur News: धीरे-धीरे बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, फिर जिले में मिले 9 नये पॉजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

नागपुर. कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है लेकिन संक्रमण ने रफ्तार नहीं पकड़ी है, फिर भी संक्रमित होने वाले हलाकान जरूर हो रहे हैं. एक बार संक्रमित होने पर करीब सप्ताहभर का रेस्ट आवश्यक हो गया है. इस बीच 24 घंटे के भीतर जिले में 9 नये पॉजिटिव मिले. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 61 हो गई है.

कुल पॉजिटिव में सिटी में 7 और ग्रामीण में 2 मरीज मिले. वहीं 24 घंटे के भीतर 8 लोग कोरोना मुक्त भी हुए. हालांकि अब तक जितने भी लोग संक्रमित हो रहे हैं उनके सामान्य सर्दी, जुकाम के लक्षण मिल रहे हैं लेकिन खांसी और कफ लोगों को हलाकान कर रहा है. डॉक्टरों की मानें तो मरीजों को पहले तीन दिन का डोज दिया जा रहा है.

इस डोज में जुकाम और सर्दी का असर तो कम हो रहा है लेकिन खांसी और कफ के दुरुस्त होने में सप्ताहभर का समय लग रहा है. दरअसल वातावरण में आए बदलाव की वजह से एलर्जी बढ़ी है. कभी आसमान साफ और कभी बादल छाये रहने से भी स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ रहा है. यह स्थिति अगले कुछ दिनों तक बने रहने की संभावना है.