नागपुर

Published: Jul 03, 2022 02:55 AM IST

Accused Absconding23 वर्षों से फरार आरोपी धराया, GRP ने की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतिकात्मक तस्वीर

नागपुर. यात्री पर जानलेवा हमले का आरोपी 23 वर्ष से फरारी के बाद आखिरकर लोहमार्ग पुलिस द्वारा दबोच लिया गया. उसका नाम कोहली निवासी कृष्णा सदाशिव रामटेके बताया गया. उसने 1997 में गुस्से में आकर एक रेल यात्री को गाली-गलौच करते हुए चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. तब लोहमार्ग पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया था लेकिन जमानत मिलते ही वह फरार हो गया. बार-बार पेशी पर नहीं आने के कारण कोर्ट ने उसका गिरफ्तारी आदेश जारी किया.

आदेश का पालन करते हुए जीआरपी ने तलाश शुरू की और कोहली वाले पते पर दबिश दी लेकिन वह बार-बार पता बदलता रहा. पहले अमरावती, फिर वहां से इंदौर चला गया. करीब 6 महीनों की तलाश के बाद जीआरपी को उसके इंदौर में होने का पता चला. जीआरपी की एक टीम इंदौर के लिए रवाना हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, उप विभागीय पुलिस अधिकारी हेमंत शिंदे, क्राइम ब्रांच के पीआई विकास कानपिल्लेवार के मार्गदर्शन पर प्रशांत उजवने, राजेश पाली आदि द्वारा पूरी की गई.