नागपुर

Published: Jul 31, 2022 02:51 AM IST

Accused escapedपुलिस की कस्टडी से भागा आरोपी, 2 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतिकात्मक तस्वीर

नागपुर. कामठी के न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया आरोपी पुलिस को झटका देकर कस्टडी से फरार हो गया. इस घटना से पुलिस विभाग में खलबली मच गई. अलग-अलग दस्ते उसकी तलाश में जुट गए और 2 घंटे के भीतर ही न्यू कामठी पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला. फरार हुआ आरोपी रमानगर, कामठी निवासी शेख जाफर पठान शेख मुजफ्फर (37) बताया गया.

जाफर को करीब डेढ़ वर्ष पहले डकैती की तैयारी और आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. तब से वह जेल में था. शनिवार की दोपहर उसे पेशी के लिए कामठी के प्रथम श्रेणी न्याय दंडाधिकारी की अदालत में लाया गया था. इसी दौरान वह पुलिसकर्मी को झटका देकर हथकड़ी सहित न्यायालय से फरार हो गया.

घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई. ओल्ड और न्यू कामठी पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाफर बागडोर नाले के पास झाड़ियों में छिपा दिखाई दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जाफर के खिलाफ चोरी और लूटपाट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है. उसके फरार होने से पुलिस विभाग के हाथ-पांव फूल गए थे लेकिन कुछ समय में ही उसके पकड़े जाने से सभी ने राहत की सांस ली.