नागपुर

Published: Jun 22, 2021 03:04 AM IST

Nagpur Corona Update3 दिन की राहत के बाद फिर 2 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
PTI Photo

नागपुर. कोरोना संक्रमण कम होने से अनालॉक की प्रक्रिया आगे बढ़ने लगी है. वहीं लोगों में भी महामारी को लेकर दहशत कम होती जा रही है. पिछले 3 दिनों तक जिले में किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हो रही थी लेकिन सोमवार को 2 मरीजों की मौत हुई. इनमें एक ग्रामीण और एक मरीज अन्य जिले का रहा. इन 2 मौत के साथ ही अब तक 9,019 लोगों की जान चली गई है. अब संक्रमित मरीजों के साथ ही मरने वालों की भी संख्या कम हुई है.

24 घंटे के भीतर जिले में 5,533 लोगों की जांच की गई. इनमें 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. संक्रमण की दर कम होने से अब लोगों ने राहत की सांस ली है. इस तरह अब तक 4,76,794 लोग संक्रमित हो चुके हैं. फिलहाल जिले में 802 एक्टिव केस हैं जिनमें अधिकांश होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.